MLA From Multai (Betul) | Ex. Cabinet Minister | Department of @minphemp | Department of @labour_mp | Govt. of Madhya Pradesh | General Secretary @INCMP
अंग्रेजी हुकुमत की क्रूरता और अत्याचारों की पराकाष्ठा का प्रतीक जलियांवाला बाग नरसंहार में माँ भारती की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों को स्मृति दिवस पर शत शत नमन।
चेटीचंड के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
भगवान झूलेलाल के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं। आइये सभी भगवान झूलेलाल के आदर्शों व उनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर देश-प्रदेश में सामाजिक समरसता की भावना को मजबूती प्रदान करें।
चैत्र नवरात्रि की आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
चैत्र नवरात्रि शक्ति की उपासना का पर्व है। यह पर्व नवीन उत्साह के साथ राष्ट्र और समाज की सेवा करने की प्रेरणा देता है। यह नववर्ष राष्ट्र व आपके लिए शुभकारी हो, प्रदेश में सुख-समृद्धि बनी रहे और आप की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो, मेरी मां भगवती से यही प्रार्थना है। प्रदेशवासियों से मेरा विनम्र निवेदन है कि चै
सूर्य संवेदना पुष्पे:, दीप्ति कारुण्यगंधने।
लब्ध्वा शुभम् नववर्षेअस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्।
जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है,संवेदना करुणा को जन्म देती है,पुष्प सदैव महकता रहता है, उसी तरह यह नूतन वर्ष आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो।
नववर्ष विक्रम संवत 2078 व गुड़ीपड़वा की आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
महान समाजसेवी, विचारक, दार्शनिक एवं लेखक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। वे जीवनपर्यंत महिलाओं की शिक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध रहे। समाज सुधार के प्रति उनकी निष्ठा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। #jyotibaphule
सन् 1857 के प्रथम भारतीय स्वधीनता संग्राम के अग्रदूत, जिन्होंने अपनी हिंमत और हौसले के दम पर समूची अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी...ऐसे अमर शहीद मंगल पांडे जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आजादी के लिए उनका कृतित्व देशवासियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
#mangalpandey
”सुलग-सुलग री जोत, दीप से दीप मिले
कर-कंकण बज उठे, भूमि पर प्राण फले।”
अपनी सहज व सरल भाषा द्वारा लोगों में राष्ट्रीयता का भाव जगाने वाले ख्यातिप्राप्त रचनाकार व पत्रकार स्व. माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर सादर नमन 🙏
#makhanlalchaturvedi
सिख धर्म के नौवें गुरु, निर्भय आचरण, धार्मिक अडिगता और नैतिक उदारता के उच्चतम उदाहरण, धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांतों की रक्षा, वैचारिक स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले श्रद्धेय गुरु तेग बहादुर जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।
#GuruTeghBahadur | #SikhGuru
धर्म एवं राष्ट्रीयता के जीवंत प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन। उनका अदम्य पराक्रम, वीरता तथा स्वराज्य के प्रति सर्वस्व समर्पणभाव हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।
जय भवानी !!जय शिवाजी !!