Koo पर आपका स्वागत है 🙏🏼
Koo भारतीय भाषाओं में एक विचार व्यक्त करने वाला मंच है।
1. लोगों को फॉलो करके उनके विचार सुनें
2. अपने विचार भी लोगों तक पहुंचाएं
आशा है आपका सफर यहां आपके लिए लाभदायक रहे। 😊
तांडव फिल्म को बैन करने की मांग का समर्थन BJP वालों को छोड़ कर किसी अन्य ने नहीं किया,
भाइयों समझ लो। इन विपक्षियों को सिर्फ हमारा वोट चाहिए, हमारे देवी देवताओं के मान सम्मान से इनको कोई मतलब नहीं?
न हमने कुछ सिखा
न लिखा
हम नेता हैं
हमे केवल पैसा ही दिखा ।
धन के लिए
हमने क्या नही किया
कुछ नही दिया
लिया ही लिया
हर समय मुँह फैलाये रहे
रिश्वत ,कमीशन ,
दलाली के लिए
चरित्र से मूसर ही रहे गाली के लिए
कीड़े ही रहे नाली के लिए
यह जितने जख्म हैं
हमने ही दिए हैं
दूसरों को चारा समझा
सदैव अपने ही लिए जिये हैं ।
- अरुणेश मिश्र
हम आज तक एक भी
स्त्री या पुरुष बुरा नही मिला
जो भी बुरा मिला
वह न स्त्री थी न पुरुष
अपितु वह दोनो के नाम पर
कलंक था
मनुष्यता के लिए डंक था
हम ज्यों ज्यों अच्छाई सीखते गए
हमें हर जगह
भले आदमी ही दीखते गया ।
- अरुणेश मिश्र
श्री राम भक्त
और
श्री राम भक्तो के हत्यारे ।
राम नाम सुखदाई
भजन करो भाई ,
ये जीवन दो दिन का ।
क्लेश सकल मिट जाई
जन्म मरण छुटी जाई
भजन करो भाई
राम नाम सुखदाई
जय श्री राम 🙏🚩🏹🪔
🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️
भाई, रामआसरे
एक दिन और बीत गया
न झुके, न टूटे
मेहनत की, मज़दूरी ली
अब आ रही है सुगन्ध
चूल्हे पर पकती रोटी की
सब प्रभु की माया है
उसका ही चमत्कार है
ज़िन्दगी से आदमी जीत गया
भाई, रामआसरे
एक दिन और बीत गया
#रामकृष्ण_पांडेय#जन्मजयंती🙏💐
कुछ लोग अपनी धुन में रहते है ।
दूसरे को गिराने में मगन रहते है ।
फटी में टाँग अड़ाते है ।
जोर से ताली बजाते है ।
जब वे मुँह के गिर जाते हैं ।
तब खुद में ही खिसियाते है ।
फितरती लोग है ।
निन्दित रोग है ।
ये प्यार के भूखे होते है ।
अधिकारो में सूखे होते है ।
इन्हें जिनसे मिलाये ।
उन्हें भगवान बचाये ।
--- हरिओम तिवारी ✍✍
मौन हू में मुझे कमजोर मत समझना निःशब्द हू में गूँगी मत समझना आईने सी साफ हु में तोड़ने की कोसिस मत करना
तोड़ते तोड़ते मुझे खुद तुम खत्म हो जाओगे मेरे अस्तित्व पर सवाल उठाने की कोशिस मत करना
हस कर जवाव देना आदत हे मेरी उसे मेरे चरित्र का प्रमाण मत समझना जिस दिन में बोल उठी उस दिन तुम चुप हो जाओगे बिन वजह मुझ पर कटाछ मत करना
अपनी बातो से मेरे दिमाग को छूना
मेरे दिल को ठेस पहुंचाने की कोशिस मत करना
भक्त प्रतिज्ञा पालि कै, कर धरि चक्र महान।
धावा जो पद भीष्म पर, नमो सो पद सुखखान॥13॥
जेहिपद सुमिरत रैन दिन, प्रेम सहित हनुमान।
प्रणवौं सोइ पग पगुतरी, सिया लषण के प्राण॥14॥
जिन चरणन को पाइ के, शवरी गइ लपटाइ।
तिन चरणन को पादुका, नमों सदा सिरनाइ॥15॥
जा पदरज को परसि कै, तरी अहिल्या नारि।
अघ अवगुण जो दलिमलै, कीरति गुण विस्तारि॥
#शिवपूजन_सहाय#पुण्यतिथि🙏