इम्तिहान बहुत देने पड़ते हैं इस जीवन में
पर जो इन्हे डटकर पार कर जाये
जीवन सफल उसी का होता है
क्यूंकि हिम्मत हारने वाले को तो ...
हमेशा हार ही मिली है. .....
खुश रहने की कोई वजह ही नहीं होती
हम तो खुद से ही खुश हो जाते हैं
करे कोई तारीफ मेरी आस कभी नहीं लगाते हैं
हम तो ऐसे हैं
आईने में खुद को देख मुस्कुराते हैं. .
और कहते हैं
वाह...
कितनी फुर्सत से बनाया हैं भगवान ने. ..😊😊😊😉
उलझन सी है मेरी ज़िन्दगी में
सुलझाऊँ कैसे ये सोच रही हूँ
उलझी हूँ अब तो खुद में इतना
कि शब्द भी मेरे उलझ गए हैं
चाहूँ कहना कुछ और तुमसे
मतलब उनका कुछ और ही तुम समझ रहे हो !!
मिले अगर तुमसे
तो करेंगे हाल ए दिल बयां
कि कैसे बीते हैं मेरे दिन रात
तेरे बिना
पल आये ऐसा
जिसमे हो सब कुछ ख़ास जैसा
मिले तू जिस पल मुझे
वो पल है अनमोल मेरी ज़िंदगी का