भारत देश अब गन्दगी सोच रखने वाले व्यक्ति के लिए कुछ करना चाहिए क्योंकि देश में कुछ परिवर्तन हो रहा है। मगर गांव और शहर में स्थित दिन प्रतिदिन खराब हो रहें हैं। इसका कारण लोकल नेता, ठेकेदार, पदाधिकारी कुछ जनता जनार्दन जिसमें लोकल थानेदार साहब को और अंचल कार्यालय को सही कर दें। मोदी जी से निवेदन करता हूं। देश भर में कोई व्यक्ति को अगर काम किया जाना है तो यही दोनों जगह पर उलझन आता है ये दोनों जगह पर देश में दवाई और कड़ाई कि जरूरत होनी चाहिए नीचे स्तर से क्योंकि जड़ मजबूत होनी चाहिए ।चाहे कुछ भी हो।