हज़ारों सालों से कुछ लोग हिंदुत्व को भला बुरा कह रहें है।गाली दे रहें है! अलग अलग नाम दे रहें है।ऐसे भटके हुए प्राणियों को या तो माफ़ कर देना चाहिये या इग्नोर।ये जानते नहीं कि ऐसे मौक़ों पर हिंदुत्व और भी मज़बूत होता है।क्योंकि हिंदुत्व केवल धर्म नहीं, जीवन जीने का तरीक़ा है!🙏🕉
प्रकाश पर्व दीपावली की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
माँ लक्ष्मी की कृपा से प्रत्येक घर सुख-शांति, समृद्धि और आरोग्यता के आलोक से आलोकित हो।
प्रभु श्री राम की कृपा से समस्त मानवों के चित्त सत्य की आभा से दीप्त हों।
यह पर्व सम्पूर्ण सृष्टि के लिए मंगल व सुख का कारक बने।
योगी जी वाह योगी जी..
योगी जी ने कहा : भारत में रहकर, भारत का अन्न खाकर अगर पाकिस्तान की जीत पर मेरे प्रदेश में कोई जश्न मनाएगा तो वो कुचल दिया जाएगा..
अगर दुश्मन देश को अपना बाप मानते हो तो हिन्दुतान में तुम्हारी कोई जगह नही है,, या तो भाग जाओ या मारे जाओगे..
56इंच वाला मर्द
"विनाश काले विपरीत बुद्धि"
देश के गद्दारों को अब तो पहचानो हिन्दू भाइयों
आज टोटीचोर का चेहरा सबके सामने है
ये हमारे नेता कैसे हो सकते है, हिंदुओं का कट्टलेआम करवाने वाला जिन्ना उसकी तारीफ 😡
@myogi_adityanath जिंदाबाद 🙏
स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री व उप-प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय एकता के प्रतीक एवं आधुनिक अखण्ड भारत के निर्माता, भारत रत्न, लौह पुरुष #सरदार_बल्लभ_भाई_पटेल जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। 🙏
उन्हें समर्पित #राष्ट्रीय_एकता_दिवस की समस्त देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाए