#undefined पहाड़ी रास्तों और बर्फ की दीवारों के बीच लेह तक सफर के शौकीन सैलानियों और आम लोगों के लिए अच्छी खबर है।हिमाचल पथ परिवहन निगम देश के सबसे लंबे और ऊंचाई वाले दिल्ली-लेह रूट पर बस सेवा एक बार फिर शुरू करने जा रहा है. केलांग डिपो कि यह बस सर्विस 8 जून से शुरू होगी. पिछले साल यह बस सेवा 15 जून से शुरू हुई थी. पिछले साल के मुकाबले इस साल यह सुविधा एक हफ्ते पहले ही शुरू हो जाएगी
#KeylongBusDepot#HimachalPradesh#LehDelhiRoute#lehdelhibusservice#lehenga
#undefined अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशंस के समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा कि 'भारत एक जीवंत लोकतंत्र है और हम उम्मीद करते हैं कि लोकतांत्रिक संस्थानों की मजबूती को लेकर चर्चा आगे भी होती रहेगी।' जॉन किर्बी ने कहा कि 'हम अपने दोस्तों के साथ अपनी चिंताओं को ज़ाहिर करते हुए शर्माते नहीं हैं। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि यह दौरा दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए बेहद अहम है।'
#JohnKirby#whitehouse#pmmodi#delhi Narendra Modi