🌷प्यार पाने में वक़्त लगता है, दिल चुराने में वक़्त लगता l
मुस्कुराते रहो सदा तुम, रोने गाने में वक़्त लगता है l
गौर से देखो इन परिंदों को, घर बनाने में वक़्त लगता l
यादों के वास्ते हैं तस्वीरें, भूल जाने में वक़्त लगता है l
पूजते रहिए इन पत्थरों को, बुत बनाने में वक़्त लगता है l
मुस्कुराते रहो सदा तुम.......... २🌷
”शुभरात्रि”
”” मैं नहीं मेरा नहीं, ये तन किसी का है दिया ””ll ”” जो भी अपने पास है, वो धन किसी का है दिया””ll ”” देने वाले ने दिया, दिया भी किस शान से ”” ll ””अपना ये कहने वाला, मन किसी का है दिया ”” ll #######सुप्रभात########