भारत रत्न बाबासाहेब अम्बेडकर जी ने समाज के वंचित वर्ग को शिक्षित व सशक्त किया और हमें न्याय व समता पर आधारित एक ऐसा प्रगतिशील संविधान दिया जिसने देश को एकता के सूत्र में बाँधने का काम किया।
बाबासाहेब का विराट जीवन व विचार हमारी प्रेरणा का केंद्र है।
उन्हें कोटिशः नमन। #MLASahibabad
सभी देशवासियों को हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत-2078 की हार्दिक शुभकामनाएं।
यह नववर्ष सभी के जीवन में उत्साह, उमंग व नई ऊर्जा का संचार करे। #MLASahibabad#हिंदू_नववर्ष2078
#साहिबाबाद_विधानसभासा के खोड़ा नगर को मिली अपनी पहचान, हर मकान को स्थाई नम्बर। ये पूरे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण। सभी को बधाई एवं समस्त कार्यकर्ता बंधुओ का वंदन अभिनंदन।#MLASahibabad#खोड़ा_नगर
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की क्रांति के अग्रदूत, माँ भारती के वीर सपूत, अमर शहीद मंगल पांडेय जी के बलिदान दिवस पर माला व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । साथ मे पश्चिमी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री मानसिंह गोस्वामी जी, मंडल अध्यक्षगण, पार्षदगण व देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।। #MLASahibabad#MangalPandey
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की क्रांति के अग्रदूत, माँ भारती के वीर सपूत, अमर शहीद मंगल पांडेय जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! #MLASahibabad#MangalPandey
चाय पर चर्चा #साहिबाबाद विधासभा क्षेत्र के नंदग्राम, दीनदयालपूरी, सिहनी में। बहुत-बहुत आभार इतने स्नेह और प्यार के लिए। सभी हमारे बूथ के योद्धाओं, कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं पार्षद ग़णो का बहुत-बहुत आभार। #MLASahibabad#BJP4UP
माँ भारती के वीर सपूत , हिन्दू हृदय सम्राट , मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन । #chatrapatishivajimaharaj#MLASahibabad