आपने कभी गौर किया कि
गजवा-ए-हिंद का ही मंसूबा क्यों है ?
गजवा-ए-चीन या रूस क्यों नहीं ?
जबकि जनसंख्या व क्षेत्रफल में वे बड़े देश हैं फिर भी
क्यों ये मान्यता है कि भारत पर क़ब्ज़े के साथ दुनिया पर क़ब्ज़े का ख़्वाब पूरा हो जायेगा।
यह एक रहस्य है,
पर भारतीय ही उसे भूले हुए हैं ।