राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जीवन व्रती कार्य कर्ता हूँ
अपनी राय कू करें जैसे हमारे देश और धर्म के लिए इस्लाम ईसाइयत और कम्युनिज्म घातक है उसी प्रकार हिन्दुओं का आपसी जातिवाद भी हिन्दु समाज़ के लिये अत्यंत घातक है। सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों में समाजसेवा और देशभक्ति का आदर्श सबको पिलाया जाता है परन्तु आर्थिक लाभ के वितरण में जातिवाद,भाई भतीजावाद का पक्षपात और चालाकी का व्यवहार होता है । यह चालाकी हिन्दु समाज के गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगो के साथ घोर अन्याय है । इस तरह के व्यवहार से संगठन पर समाज का विश्वास घटता है और ऐसी स्थिति में संगठन को समाज से मिलने वाले सभी सहयोग समाप्त हो जाते हैं।...more