इसी महीने यूएस हाउस स्पीकर #नैंसी_पेलोसी के #ताइवान दौरे के बाद #चीन बौखला गया था और उसने जमीन से लेकर आसमान तक सैन्य अभ्यास किए थे. बुधवार को ताइवान ने भी अपने इरादे साफ कर दिए और चीन को संकेत दे दिया कि वह डरेगा नही।
चीन को घुटने पर रखना ही होगा
अब बिहार में #महंगाई,#बेरोजगारी,#किसान की समस्या सब कुछ खत्म।
पेट्रोल 50 रुपए और डीजल 40 रुपया लीटर,रोजगार की समस्या खत्म, किसान का आमदनी 5 गुना हो जायेगा, अब फसल का समर्थन मूल्य 100 रुपए गेहूं और 100 रुपए धान का होगा।
बस सेवा फ्री होगा। मुफ्त में बिजली मिलेगा। कोई #जंगल_राज नही होगा, चारो तरफ खुशहाली होगी।
दिन में दशहरा और रात में दिवाली होगी।
ये सब नही मिला तो मोदी और भाजपा को जिम्मेदार माना जाएगा।
#nitishkumar#नीतीश_कुमार#biharpolitics
#नीतीश_कुमार
अभी तक सिम पार्ट होता था ।
अब तो मुख्यमंत्री का पोस्ट भी पोर्ट होने लगा 😁
नीतीश जी कभी आरजेडी से एनडीए में पोर्ट करते तो कभी एनडीए से आरजेडी में पोर्ट करते।
वाह नीतीश जी आप तो धन्य है।
#पाकिस्तान अपनी सेना को हाई अलर्ट मोड में कर दिया है।
पाकिस्तान को इस बात का डर सता रहा है कि भारत भी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए फिर सर्जिकल या एयर स्ट्राइक कर सकता है।
अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले से आतंकी अयमान-अल जवाहिरी की हत्या पर पाकिस्तान को डर सता रहा है की इस तरह ही भारत भी अटैक कर सकता है।
#मोदी_है_तो_मुमकिन_है
क्या आपको मालूम है? आज़ादी के बाद भी दलितों को #पासपोर्ट नहीं देती थी भारत सरकार।
भारत की सर्वोच्च अदालत ने साल 1967 में दिए अपने फ़ैसले में तय किया था कि पासपोर्ट रखना और विदेश जाना प्रत्येक नागरिक का मूल अधिकार है।
तब जा कर दलितों को पासपोर्ट मिलने लगा।
शुभ प्रभात 🚩🙏
#लोकतंत्र_की_हत्यारी_कांग्रेस
#अमित_शाह ने किया ऐलान, #CAA जल्द लागू होगा।
CAA 11 दिसंबर, 2019 को संसद द्वारा पारित किया गया था और अगले दिन अधिसूचित किया गया था।
केंद्र सरकार ने अभी तक अधिनियम के लिए नियम नहीं बनाए हैं जिसे जल्द बना लिया जाएगा।
शाह ने कहा है कि विपक्षी दलों के जोरदार विरोध के बावजूद CAA को लागू किया जाएगा।
देश का बटवारा कर पाकिस्तान को मुस्लिम देश बना दिया और भारत को धर्मशाला। ये नही चलने देंगे।
#मोदी_हमारा_गर्व_है#जागते_रहो_हिंदुओं#जनसंख्या_नियंत्रण_कानून#uniform_civil_code#NRC लागू करो