बुर्क़ा हो या लाउडस्पीकर दोनों ही देश के आम लोगो की सुरक्षा के लिए खतरा है।
क्योंकि..
लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है लेकिन अब इसका इस्तेमाल मॉब लिंचिग के लिये भी हो रहा है। वही बुर्क़ा का इस्तेमाल तो आतंकवादी वारदातों मे भी होने लगा है..!
दीदी बात तो करती है सविधान और लोकतंत्र की लेकिन फिर भी मात्र 24 घंटे का बैन लगने पर भी @MamataOfficial आज बिना परमिशन के अपने गुंडों को लेकर धरने पर बैठ गयी
वही दूसरी और @BJP4Bengal के नेता @RahulSinhaBJP पर 48 घंटे का बैन लगा उन्होंने ईमानदारी से चुनाव आयोग का आदेश मान लिया.
दिल्ली में द्वारका के पास #ककरोला गाँव मे जिहादियों द्वारा नवरात्रो से ठीक एक दिन पहले हनुमान मंदिर में देवी देवताओं की मुर्तिया तोड़ दी गयी। गंगा जमुनी तहजीब वाले अब कहाँ है जो भाई-चारा की बात करते हैं, या हिन्दू उनके लिए सिर्फ़ चारा है?@DelhiPolice आरोपियो को जल्द गिरफ्तार करे।
बेटा बेटी का किसान मुद्दा फ़ैल होने पर अब एंटीनामायो कोरोना को मुद्दा बनाकर खुद मैदान में आ गई अपनी राजनीती करने। लेकिन मोदी जी इस मुद्दे को भी ज्यादा दिनों तक नहीं चलने देंगे।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
यह पर्व सभी के जीवन में सुख शांति और समृद्धि लाए ईश्वर सभी के जीवन को आनंदएवं उल्लास से परिपूर्ण करें यही कामना है।
#नवरात्रि#navratri
”या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः.....”
आप सभी को भारतीय नूतन वर्ष विक्रम संवत २०७८ की हार्दिक शुभकामनाएं...।
#नववर्ष
अंग्रेजो के अत्याचारों की पराकाष्ठा का प्रतीक जलियांवाला बाग हत्याकांड के अमर शहीदो को भावभीनी श्रद्धांजलि।
अपने प्राणों की आहुति देकर मां भारती की स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त करने वाले हजारो देशभक्तो का बलिदान कभी भी नही भुलाया जा सकता।
#JallianwalaBaghMassacre#JallianwalaBagh