🌹🙏🏻🌹
बिखरा हुआ समाज और बिखरा हुआ परिवार कभी भी बादशाह नहीं बन सकता
लेकिन आपस में लड़कर वह दुसरों को बादशाह जरूर बना देता है..
।। कड़वा है पर सत्य है।।
संगठित रहो एकत्रित रहो
...संगठन में ही शक्ति है
जय श्री राम
*"प्रशंसा में सीमा लांघ*
*जाओ पर दूसरे की*
*निन्दा न करो, अपनी*
*रेखा खींचकर लम्बी*
*कर लो, दूसरे की रेखा*
*काटकर छोटी मत करो...!!!*
स 🙏 जय माताजी 🙏*
*🙏🙏बापा सीताराम🙏🙏*
ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान् गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे
🌹गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें🌹
आप कितने भी अच्छे हो
चाहे आप कितना भी अच्छा काम कर लो
पर एक बात हमेशा याद रखना
जो गलत समझता है
वह मरते दम तक आपको गलत ही समझेगा
क्योंकि
नजर का operation किया जा सकता है
नजरिए का नहीं