☘️☘️हर हर महादेव ☘️☘️
जब किसी के पाप का घड़ा भरने को होता है
तब वह इंसान और भी अपराध करने लगता।
महाकाल से कुछ नहीं छुपा है सब देख रहा।
कू पर जिस भाषा का प्रयोग कुछ लोगों के द्वारा किया गया कॉमेंट्स में ये बहुत ही
ज्यादा शर्मनाक और निंदनीय कृत्य है।
उससे भी ज्यादा शर्मनाक एक लड़की
के लिए इन शब्दों को इस्तेमाल किया।।
☘️☘️हर हर महादेव ☘️☘️
#योगी_लाओ_उत्तरप्रदेश_बचाओ#हिंदुसंस्कृति_बचाओ#धर्मो_रक्षति_रक्षितः
●श्री हरि: दीपावली का राम-राम जय श्रीराम●
गोवर्धन पूजा और अन्नकूट उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ। गोवर्धन गिरिराज महाराज और भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से आप सभी सुखी और समृद्ध हो। प्रभु श्रीनाथजी के श्री चरणों में सादर वंदन नमन, जय श्रीकृष्णा आपके सुख, सम्पन्नता,स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धिकरें इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ प्रणाम!
हर्ष, उल्लास एवं प्रकाश के पावन पर्व दीपावली की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। दीपों की जगमगाहट के साथ आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
माँ लक्ष्मी हर घर में सुख, समृद्धि तथा खुशहाली का आशीर्वाद प्रदान करें। #HappyDiwali
दीपावली पर्व से एक दिन पहले कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को छोटी दीपावली / नरक चतुर्दशी / रूप चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन का अत्यधिक महत्व है । इस दिन कुछ उपायो को करने से नरक का भय नहीं होता है, घर से रोग दूर रहते है, सभी सदस्यो को आरोग्य मिलता है , दीर्घायु प्राप्त होती है, परिवार के सभी सदस्य रूपवान होते है।
आयुर्वेद के जनक, आरोग्य के देवता, भगवान धन्वंतरि जी की जयंती की सभी प्रदेशवासियों को अनंत शुभकामनाएं।
भगवान धन्वंतरि सभी पर कृपा बनाए रखें। प्राणि मात्र में आरोग्यता का वास हो।
#दिपावली_पूजन 🔥
पवित्रीकरण l
बायें हाथ में जल लेकर उसे दाये हाथ से ढक कर मंत्र पढे एवं मंत्र पढ़ने के बाद इस जल को दाहिने हाथ से अपने सम्पूर्ण शरीर पर छिड़क ले
॥ ॐ अपवित्रः पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोऽपि वा यः स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स बाह्याभ्यंतरः शुचिः ॥
#आचमन
मन , वाणि एवं हृदय की शुद्धि के लिए आचमनी द्वारा जल लेकर तीन बार मंत्र के उच्चारण के साथ पिए ।
( ॐ केशवया नमः , ॐ नारायणाय
💮✈ *सुंदर वाक्य :*🏵
👉*उड़ान बड़ी चीज होती है, रोज उड़ो पर शाम को नीचे आ जाओ*🛬
*क्योंकि*
👉*आप की कामयाबी पर तालियाँ बजाने वाले और गले लगानेवाले सब नीचे ही रहते हैं*🙏🙏
||श्री||
ॐ उज्ज्वला नमः
ॐ उग्ररूपाय नमः
उज्ज्वल :उज + ज्वल, जो आग की तरह उपर की दिशा में बढ़ता है|
उग्ररूप : जिसका रूप उग्र है|
उग्र शब्द का विघटन क्या होगा?
सूर्यदेव आपका जीवन उज्जवल बनाये|
सप्ताह के पहले दिन सप्ताह के लिए शुभकामनाये
#हिंदुसंस्कृति_बचाओ#स्त्री_हिंदुसंस्कृतिका_केंद्र_है
सुप्रभात मित्रों 🌤️🙏🏻