आज माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी ने प्रदेश के मा. सांसदों व मा. विधायकों से विडीओ कानफ़्रेंसिंग के द्वारा कोरोना संक्रमण पर चर्चा की।
लखनऊ - 13 अप्रैल, 2021
आज महामहिम राज्यपाल जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के सभी नगर निगम के मा. महापौर, सभी नगर पालिका परिषदों तथा सभी नगर पंचायतों के मा. अध्यक्ष गण एवं सदस्यों को विडीओ कानफ़्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया और कोरोना वैश्विक महामारी से बचाओ व उपचार के प्रबन्धों पर चर्चा भी की।
लखनऊ - 12 अप्रैल, 2021
पूज्य बाबू जी की जयंती पर चौक स्टेडीयम में “लाल जी टण्डन बहुउद्देशिय हाल” का लोकार्पण एवं दुबग्गा से चौक चौराहे तक सड़क का “लाल जी टण्डन मार्ग” एवं चौक चौराहे का “लाल जी टण्डन चौराहा” का नामकरण मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा सम्पन्न हुआ।
आज मैंने KGMU में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई।
माननीय प्रधानमंत्री जी के आवहान पर 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कोविड वैक्सिनेशन अभियान में आप भी शामिल हों और वैक्सीन लगवायें।
वाराणसी में कोरोना प्रबन्धन की मॉनिटरिंग के केन्द्र ‘स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर’ का निरीक्षण करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी।
वाराणसी - 9 अप्रैल, 2021
ग़ाज़ियाबाद नगर निगम द्वारा ₹150 करोड़ का “ग्रीन म्यूनिस्पल बॉंड“ जारी होने पर बाम्बे स्टाक एक्सचेंज के तत्वावधान में “बेल रिंगिंग सेरिमनी“।
नई दिल्ली - 8 अप्रैल, 2021