सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय, हरियाणा सरकार का अधिकारिक अकाउंट. The official account of Directorate of Information, Public Relations and Languages, Govt. of Haryana
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरा हरियाणा देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली गई और लोगों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों पर तिरंगा फहराया। घर हो या दुकान, इमारत या फिर औद्योगिक इकाई सभी जगहों पर तिरंगा लहरा रहा है।
#Haryana#DIPRHaryana#HarGharTiranga
14 अगस्त को कुरुक्षेत्र में विभाजन विभीषिका दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेशभर से आए लोगों को विभाजन की विभीषिका में बलिदान देने वालों के बारे में अवगत करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खुद भी शामिल होंगे।
#Haryana#DIPRHaryana
’Har Ghar Tiranga’ picks up pace as people are actively participating in the campaign across the state. Here are glimpses of the campaign in Haryana.
#Haryana#DIPRHaryana#HarGharTiranga
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने की घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने फैसला लिया है कि 14 अगस्त को कुरुक्षेत्र में विभाजन विभीषिका दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेशभर से आए लोगों को विभाजन की विभीषिका में बलिदान देने वालों के बारे में अवगत करवाया जाएगा। यह दिवस उन सभी के लिए एक श्रद्धांजलि के तौर पर है, जिन्होंने विभाजन के समय अपनी जान गंवाई या अपने घरों को छोड़ा।
#Haryana#DIPRHaryana
करनाल में डिपो धारक द्वारा राशन कार्ड धारकों को ज़बरदस्ती तिरंगा बेचने के मामले का मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कड़ा संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने सख्त और स्पष्ट आदेश दिए हैं कि कोई भी तिरंगा लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति तिरंगा नहीं लेता है तो उसकी किसी सेवा को नहीं रोका जा सकता। हर घर तिरंगा अभियान के लिए स्वेच्छा से कोई भी तिरंगा ले सकता है।
#Haryana#DIPRHaryana