वीर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को कोटी कोटी नमन, ,
जब देखता हूँ तुमको
रूह रूह जाग उठती है
जोश भर जाता है
तबियत भाग उठती है, ,
जयहिन्द जय भारत
वन्देमातरम, ,
वीर शहीद को नमन, ,🙏🇮🇳💚🚩🙏
दिल कहता है जो
तुम दिल की मान लो
दिल करता है जो
तुम दिल की जान लो
दिल की तमन्ना है
मिल जाए आसरा
संग तुम्हारा मिल जाए
बस यहीं माजरा
सबसे प्यारे हो तुम
बेशक दिल को छान लो,,
दिल कहता है जो
तुम दिल की मान लो,,
आँखों में तुम्हारी
सूरत बस गई
दिल पीछे पडा
तू दिल के पीछे पड गई
बस तू ही तू दिखे
कितना भी पल्लू तान लो
दिल कहता है जो
तुम दिल की मान लो,,गीत
तू दूर ना समझ
मैं तुम्हारे पास हूँ,,
तू कुछ भी समझ
मैं लाखों में खास हूँ, ,,
तुम्हारी धडकनों पे
मेरा राज चले
तुम्हारे दिल पे ही
मेरा साँस चले
तू धडकन है मेरी
मैं तुम्हारा साँस हूँ
तू दूर ना समझ
मै तुम्हारे पास हूँ, ,,
🙏💚🙏
कभी गम भी खाया करो
ये रोज नहीं मिलता
देखकर दर्द ना घबराया करो
ये रोज नहीं मिलता,,
दुनिया के दर्द को देखकर
दर्द को कम कर लेना
सब दुखदर्दों के मारे है
वहम कम कर लेना
ज्यादा अश्क ना बहाया करो
ये मंजर रोज नहीं मिलता,,
🙏💚🙏राधे राधे जय श्री राधे
कृष्णा कृष्णा जय श्री कृष्णा,,
🙏💚🚩🇮🇳🌹🙏