आज भाजपा नगर मंडल सिरोही एवं ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित ज्योतिबा फुलेजी की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें जिलाध्यक्ष नारायणजी पुरोहित, पूर्व राज्यमंत्री ओटारामजी देवासी, विधायक जगसीरामजी कोली, पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबारामजी चौधरी, प्रधान हसमुखजी मेघवाल, लोकेश जी खंडेलवाल सहित पार्टी वरिष्ठजनों सहित बड़ी संख्या में नगर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।