पूरा जीवन किसान और कमेरे वर्ग के लिए संघर्ष करने वाले, लोक लाज से लोक राज के नियम पर चलने वाले देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन. स्वर्गीय ताऊ देवीलाल ने कभी सत्ता सुख व कुर्सी का मोह ना रखकर आम जन, कृषक वर्ग, गाँव व गरीब के लिए सरकारों से संघर्ष किए. उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा देने वाला है.