🌷 शुभ संध्या 🌷
💐 ॐ श्री गोविंदाय नमः 💐
बैजंती की माला, गले तेरे सोहे,
श्री राधा संग तेरी, छवि मन मोहे।
हे देवकी सुत, जय हो बनवारी,
मैं आई तिहारे, शरण गिरधारी।
नहीं ज्ञान मुझको, क्षमा करो कन्हैया,
भव सागर से मेरी, पार कर दो नैया।
जय हो नंदलाला, हे कुंज बिहारी,
मैं आई तिहारे, शरण गिरधारी l
सभी मित्रों पर श्री कृष्ण जी की कृपा सदैव बनी रहे l
🌿🥀🌿🥀🌿🥀🌿🥀🌿🥀🌿🥀🌿🥀🌿