-----------:: कू करो ::--------
अपनी “कू“ रोज हजारों,
संदेश देशभक्तों तक पहुँचाती है।
अरे छोड़ो विदेशी एप्स को,
कू करो यह शुद्ध भारतीय है।।
वो तुम्हारी जेब काटकर,
अपनी जेब भारी कर रहे हैं,
सपोर्ट न होने के कारण,
उनसे बेहतर अपने एप बेमौत मर रहे हैं।
अपनी प्यारी कोयल भारत का क़ानून
और संविधान को मानती है।
छोड़ो विदेशी एप्स को,
“कू“ करो शुद्ध भारतीय है।।...more