दिनांक 1-5-2022 आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 500 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। हम यह पूर्ण प्रयास कर रहे हैं कि वार्ड वसुंधरा , वैशाली ,प्रह्लाद गढ़ी के सभी निवासियों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो। आगे आयोजन किए जाने वाले कैंप की जानकारी आपको समय–समय पर दे दी जाएगी।
अरविन्द चौधरी चिन्टू
निगम पार्षद
ग़ाज़ियाबाद
त्यागी जनरल स्टोर से रामू मेहमान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य का उद्घाटन वहां की माताओं एवम बहनों द्वारा कराया गया। यह कार्य मेरे द्वारा बहुत परिश्रम करके स्वीकृत करवाया गया है। @arvindch1800
अर्जुन एनक्लेव सेक्टर 16 B के निवासियों ने मेरे द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को सराहा एवं मुझे प्यार दिया। इस प्यार का मैं हमेशा ऋणी रहूंगा एवं निरंतर विकास कार्य करके आप सब की आशाओं पर खरा उतरूंगा।
#वार्ड_36 स्थित सेक्टर -12 #कुटुंब_सोसायटी में #पार्षद_निधि द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। सड़क निर्माण ना होने से राहगीरों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। विगत 15 वर्ष पूर्व आवास विकास ने नगर निगम को निर्माण कार्य हैंडओवर कर दिया था। जिसके पश्चात हमने मामले का संज्ञान लिया और लंबे अरसे के बाद नगर निगम की देखरेख में निर्माण कार्य को अति शीघ्र शुरू कराया गया।
अरविन्द चौधरी चिन्टू