सुनो न जी ____🙋♀️
एक तो #जेठ की दुपहरी .....
ऊपर से #नवतपा की गर्मी .....
हाय राम ! उफ़्फ़ ___
तुमने नई #लहरिया_ओढ़नी तो दिलाई ही नहीं !!
दो _ चार कप #आइस_क्रीम ही खिला दो ।।
🤪 अनुपमा✍
#kavishala
#kavishala❤🥀❤#मनोभाव 💝
अजी सुनते हो ____🙋♀️
#लड्डु खाओगे क्या ?
हाँ हाँ मोतीचूर का ही है ....
स्वाद भी घणो चोखो है !!
चलो रहने दो ____
खां - म - खां #डायबिटीज़ हो जाएगी तुमको ।।
मीठे लोगों को वैसे भी मीठा नहीं खाना चाहिए !!
तुम्हारे हिस्से का मैं खा लूँगी 🤪
अब तो ठीक है 😜ठीक है ना ? बोलो भी .....❤
अनुपमा ✍
#kavishala❤🥀❤
ये नथुनी तुम्हारी, उस पर मदहोश अदाएं ......
तेरे प्रेम का, मुझ पर चढ़ा ख़ुमार है !!
सुन ऐ हसीना - नाज़नीना ......
इतना नशा कहाँ, मयखानों के द्वार है !!
अनुपमा ✍