खुशियां कम पर अरमान बहुत है
जिसे भी देखो परेशान बहुत है
करीब से देखा तो निकला रेत का घर
मगर दूर से इसकी शान बहुत है
कहते हे सच का कोई मुकाबला नहीं
मगर आज झूठ की पहचान बहुत है
मुश्किल से मिलता है शहर में आदमी
यूँ तो कहने को इंसान बहुत है
जरूर कोई तो लिखता होगा कागज और पत्थर का भी नसीब
👏🌹
वरना ये मुमकिन नहीं की
कोई
👏🌹
पत्थर ठोकर खाये और कोई पत्थर
भगवान बन जाये
और 👏🌹
कोई कागज रद्दी और कोई कागज गीता बन जाये
👏🌹
समस्याएं इतनी ताकतवर नहीं होती
जितनी हम इन्हे मान लेते है
कभी सुना है की अँधेरो ने सुबह ही
न होने दी हो 👏🌹
🌹🌹🌹🙏 शुभ संध्या 🙏🌹🌹🌹
🌹राधे कृष्णा 🙏 राधे राधे 🌹
मौन हू में मुझे कमजोर मत समझना निःशब्द हू में गूँगी मत समझना आईने सी साफ हु में तोड़ने की कोसिस मत करना
तोड़ते तोड़ते मुझे खुद तुम खत्म हो जाओगे मेरे अस्तित्व पर सवाल उठाने की कोशिस मत करना
हस कर जवाव देना आदत हे मेरी उसे मेरे चरित्र का प्रमाण मत समझना जिस दिन में बोल उठी उस दिन तुम चुप हो जाओगे बिन वजह मुझ पर कटाछ मत करना
अपनी बातो से मेरे दिमाग को छूना
मेरे दिल को ठेस पहुंचाने की कोशिस मत करना
खुद को इतना भी मत बचाया कर
बारिशे 🌧️हो तो भींग जाया कर
👏🌹
चाँद🌙लाकर कोई नहीं देंगा
अपने चेहरे को जगमगाया कर
👏🌹
दर्द हीरा है दर्द मोती है
दर्द आँखों👀से मत बहाया कर
👏🌹
काम ले कुछ इन हसीन होंठो से
बातो बातो में मुस्कुराया😊कर
👏🌹
धूप मायूस लौट जाती है
छत पर किसी बहाने आया कर
👏🌹
कौन कहता है दिल❤️मिलाने को
कम से कम हाँथ तो🤝मिलाया कर
पहले लड़कियाँ अपने नाम में Devi
लगाती थीं तो उन्हें पति भी देवता
मिलते थे…. 😘😍
अब लड़कियाँ Angel लगाती हैं तो
उन्हें पति राक्षस जैसे ही मिलेंगे
😁😂😂😂😝
🤣🤣🤣🤣
🚩 राम 🚩
तमन्ना पूरी कर दो मेरी
कर दो एक अहसान
जिंदगी बीते आप ही की भक्ति में
जुवा पर हो बस तेरा नाम
आप ही के चरणों में बस जगह हो मेरी न देना कभी अभिमान
प्राण निकले हसते हसते बस जुवा
पर हो जय श्री राम
न हुनर मेरे पास है न किस्मत मेरे हाथ है
रहता हु बेफिक्र क्योकि मेरे राम जी
मेरे साथ है
राम की तस्वीर लगाओ मन के कक्ष में फिर सारे फैसले होंगे हमारे पक्ष में
जय श्री राम