हे परम् आदरणीय पूर्वजों........🚩🙏🏼
सात सौ साल तक मुगल और दो सौ साल के फिरंगी आक्रांताओं से संघर्ष के बाद भी आज हम सनातनी अपने हर त्यौहार मना पाते हैं...अपने देवी देवताओं की पूजा कर पाते हैं, परम्पराएँ निभा पाते है और अपने देश मे गर्व से रह पाते हैं, ये सब इसीलिए सम्भव हो पाया क्योंकि आपने तलवार के डर अथवा पैसों के मोह में अपना धर्म नहीं बदला ।
#जयतु_सनातन 🚩🙏🏼