_पाने को कुछ नहीं , ले जाने को कुछ नहीं
उड़ जायेंगे एक दिन तस्वीर से रंगों की तरह
हम वक्त की टहनी पर बैठे है परिंदो की तरह
खटखटाते राहिए दरवाज़े एक दूसरे के मन का
मुलाकाते न सही पर आहटें आनी चाहिए !
ना राज है जीवन ना नाराज़ है जीवन
बस जो आज है वही है जीवन ......
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🥀एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है
कोई जी लेता है ज़िंदगी , किसी की कट जाती है🥀