जैसलमेर जिले में भादरिया माता जी के दर्शन, गौशाला तथा विश्वप्रसिद्ध पुस्तकालय का अवलोकन करने की उत्कंठा कई वर्षों से थी, जो आज पूर्ण हुई। यह स्थल अदभुत, अकल्पनीय एवं अविस्मरणीय है एवं इसकी महिमा और इन सबके प्रयासों के लिए अभिनंदन के योग्य है, जो चिरस्थायी स्मृति में रहेंगे।
इस श्रेष्ठ एवं योग्य कार्य में रत श्री भादरिया महाराज, श्री हरिवंश सिंह निर्मल जी सहित सभी महानुभावों, ट्रस्ट एवं संस्था के अनुयायियों को कोटि कोटि साधुवाद।