मैं अपने बारे मे ज्यादा कुछ तो नहीं जानता
पर हां, इतना जरूर जानता हूं कि ईश्वर ने मुझे इस दुनिया में किसी विशेष कार्य के लिए भेजा है!
आप सभी मित्रों की जय हो..
🙏🙏
हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए, एक आरती सजाने के लिए...
हजारों बूंद चाहिए, समुद्र बनाने के लिए,
पर एक ”स्त्री” ही काफी है, घर को ”स्वर्ग”बनाने के लिए...
।। #अंतर्राष्ट्रीय_महिला_दिवस
की बहुत बहुत बधाई ।।
#चुनौतियों_को_चुनो
🌹🌹 शुभरात्रि 🌹🌹
तुलना के खेल में मत उलझो साहब...
क्योंकि....
इस खेल में कहीं कोई अंत नहीं है...
जहां से तुलना की शुरुआत होती है,
वहीं से आनंद और अपनापन खत्म होना शुरु हो जाता है ..।
🌹🌹 जय श्री राम 🌹🌹
प्रिय साथियों...
अभी हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रोग्राम के साझेदार संगठन रैप ने फूड वेस्ट इंडेक्स रिपोर्ट 2021 जारी किया है जिसमें बताया गया है कि हम सब ने वर्ष 2019 में 93.1 टन में से 61% खाना घरों में, 26% फूड् सर्विस से और 13% रिटेल से बर्बाद किया है इससे यह पता चलता है कि पूरी दुनिया में जितना खाना होता है उसका 17% हिस्सा तो हमने ही बर्बाद कर दिया ।
कृपया ऐसा न करें..🙏🙏
यह एक छोटा, लेकिन सुन्दर जगन्नाथ मंदिर..
#चेन्नई के बाहरी इलाके में मौजूद है ।
यह #पुरी_जगन्नाथ_मंदिर की एक शाखा की तरह है । इस मंदिर का अभिषेक २६ जनवरी, २००१ को हुआ था। यह मंदिर, पुरी के जगन्नाथ मंदिर की प्रतिकृति है, और इसे #उड़िया_शैली में बनाया गया है ।।
पत्थर पर हमारे भारतीय नक्काशी के एपिटॉम..
राजस्थान के पाली जिले में
रणकपुर जैन मन्दिर की छत पर,
आग,जल, स्वर्ग, प्रथ्वी व हवा का प्रतिनिधित्व करने वाले पांच शरीरों के साथ ”अकिचाका” को दिखाता हुआ...
सदियों पुराना आप्टिकल भ्रम ।
वैसे तो मैं ऐसी पोस्ट नहीं डालता हूं पर जनजागरण करना भी तो जरूरी है...
तो बात भाई लोग ये है... कि अगर आप अपनी पत्नी को प्रधानी के चुनाव लड़ा रहें तो कृपया पोस्टर थोड़ा ऊंचा लगवाएं...😂🤣
बाकी जैसी मर्जी आपकी...🙏🙏