बिहार में लालू और उसके खानदान यूपी में मुलायम और उनके कुनबे बंगाल में ममता और उसका परिवार महाराष्ट्र में शरद पवार और परिवार उसमे एक नया नाम ठाकरे एंड फॅमिली झारखण्ड में सीबू सोरेन और परिवार और पुरे भारत में न जाने कितने नेता और परिवार पार्टियां बना बना कर देश को लुटे जा रहे हैं ...और भारत की बेवक़ूफ़ जनता कभी जातियों के नाम पर कभी भाषा के नाम इनको लूटने दे रही है ....हे भारत के सच्चे सुबह चिंतक ...हे भारत माता के सच्चे सपूतों उठो जागो और बचाओ इस देश को इन लूटेरों से .... भारत माता की जय 🙏🙏