कल कश्मीर मे हुए हत्याकांड से साफ जाहिर होता है की आंतकी नब्बे के दशक के हालात वापस पैदा करना चाहते है,
पाकिस्तानी एजेंसीयाँ स्थानीय मुसलमानो व हिंदुओं मे फूट डालने के लिए ऐसा कर रही है,
दरअसलअनुछेद 370 के हटने के बाद कश्मीरी पंडितों की घर वापसी की कवायद के चलते पाकिस्तान घबराया हुआ है....
भारत सरकार से करारे जवाब की उम्मीद है.......
#navratri2021#indianairforceday
कांग्रेस पार्टी का गठन ए. ह्युरोज ने किया था जो की एक अंग्रेज था अब सवाल ये है की आखिर उसने इस दल का गठन ही क्यों किया,
तो इसका उद्देश्य था देश के आंतरिक गतिरोध को को कम करना,
पढ़े लिखे लोगो को जो कानून के जानकार थे; जैसे महात्मा गॉंधी, को कांग्रेस का सदस्य बनाकर उनके उद्देश्य को बदलना और वो लोग इस मकसद मे कामयाब भी हुए उनके शुरुआती निशाने पर नरम दल के नेता थे,
लगातार......
#navra#navratri2021
जब आप महान होने का दावा करते हो तो लोग आपको नीचा दिखाने के लिए ऐसा प्रोपेगेंडा रचते है,
इस आलम मे हिंदु ही वो मजहब है जहाँ औरत को देवी का औहदा दिया है..
ये ईसाई आज भी औरत को मर्द के अधीन संसाधन मानते है जबकि हिंदुस्तां मे बराबरी का दर्जा दिया जाता है..........
☪️❤🕉
#happynavratri#navratri2021
मेरे प्यारे हिंदु भाइयो और समस्त देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ..........
देश में अमन चैन और भाईचारा बना रहे........
जय हिंद जय भारत
#navratri2021
हिंदू धर्म दुनिया का सबसे प्राचीनतम धर्म है, जब अफ़्रीका के जंगलो मे लोग जंगली जानवरो से रक्षा के लिए अपने शरीर को नीले रंग से रंगकर वक़्त गुजार रहे थे तब भारतीय अपनी सभ्यता के चरम स्तर पर थे,
आज आपका असभ्य होना विनाश को चुनौती दे रहा है................ 🕉❤☪️
#india