प्रसिद्ध लेखिका #गीतांजलि_श्री के उपन्यास ’टॉम्ब ऑफ सैंड’ को अंतरराष्ट्रीय #बुकर_प्राइज (पहली हिंदी रचना) मिलने पर हार्दिक बधाई👏👏
ये उपन्यास हिंदी में #रेत_समाधि के नाम से छपा था जिसे अमेरिकन ट्रांस्लेटर डेजी रॉकवेल ने अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया और इसका नाम ’Tomb Of Sand’ रखा।
"मानव-देह ही सर्वश्रेष्ठ देह है, एवं मनुष्य ही सर्वोच्च प्राणी है, क्योंकि इस मानव-देह तथा इस जन्म में ही हम इस सापेक्षिक जगत से संपूर्णतया बाहर हो सकते हैं - निश्चय ही मुक्ति की अवस्था प्राप्त कर सकते हैं, और यह मुक्ति ही हमारा चरम लक्ष्य है।"
~ स्वामी विवेकानंद
#अनमोल_वचन👤
"अन्याय सहने वाला भी उतना ही अपराधी होता है जितना करने वाला, क्योंकि अगर अन्याय न सहा जाये तो कोई भी अन्याय करने का साहस नहीं करेगा।"
~ रवींद्रनाथ टैगोर
वाहन मराल कर पुस्तक ओ वीन माल सुन्दर वसन स्वच्छ सोभे जनु चानी के।
भक्तन को देत बुद्धि विद्या धन सम्पति इ नाम अवलम्ब एक मूढ़ अभिमानी के।
पूजन सरोज पद करत प्रणाम सदा सेवक कहावे मातु शारदा भवानी के।।
#कमलानंद_सिंह ’साहित्य सरोज’ (1876-1910)
#जन्मजयंती💐#लेखनी✍️
किस रवि की स्वर्णिम-किरणों ने
मम उर-सरसिज के पात छुए,
मेरी हृद-वीणा पर किसके
सोये स्वर जगते राग हुए,
किसने मेरे कोमल उर पर
रख पीड़ाओं का भार दिया,
मैंने किसके आराधन को
अनजाने में स्वीकार किया..!!
~ बलबीर सिंह ’रंग’
#काव्य_कृति✍️
गीली भोर,धूप सीली, हर शाम सिंदूरी जाम लगे,
आज वर्जनाओं का सारा अध्यापन नाकाम लगे।
धरती स्वर्गिक होकर अपना रूप चतुर्दिक बिखराये,
कलियाँ रतिरूपा सी जिन पर ,भ्रमर मदन सा मंडलाये..!!
~ सोनरूपा विशाल
#सुहानी_भोर🌄#काव्य_कृति✍️