केंद्र द्वारा पैट्रोल डीजल समेत उज्जवला योजना के तहत दिए जाने वाले सिलेंडरों के दामों में कटौती मंहगाई से जूझते लोगों के लिए राहत है मगर
उन राज्यों को भी अब पैट्रो उत्पादों का शुल्क घटाकर उपभोक्ताओं को राहत देनी चाहिए जहां भाजपा की सरकार नहीं है
विगत नंवबर में भी उन्होने ऐसी कोई कयावाद नहीं की थी
लाजिमी यही है कि देश के सभी राज्य जब मंहगाई चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है तो पैट्रो उत्पादों पर शुल्क घटाकर उपभोक्ताओं को राहत दें .
🙏जय श्री राम 🙏🚩