सभी मित्रों 🙏जयश्री कृष्ण 🌹राधे राधे 🙏
जय वृन्दावन धाम जय बाँकेबिहारी जी की।
🌹💐🌼🌴🌱🍁🌾🌹🌼🌴🌱🌹
तीन लोकों में पृथ्वी सबसे श्रेष्ठ मानी गई है। उस मे भी जम्बुद्वीप सब द्वीपों में श्रेष्ठ है। जम्बूद्वीप में भी भारतवर्ष और भारतवर्ष में भी मथुरापुरी श्रेष्ठ है। मथुरा में भी वृन्दावन, वृन्दावन में भी गोपियों का समुदाय,उस समुदाय में भी श्री राधा जी की सखियों ,श्री राधिका जी सर्वश्रेठ हैं।