back 1
बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना
Profile Badge
@पशु_विज्ञान_विवि
University
बिहार पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय (बासु) की स्थापना बिहार राज्य के अधिनियम (बासु अधिनियम संख्या 15, वर्ष 2016, 29 अगस्त, 2016 को बिहार राजपत्र में अधिसूचित) द्वारा हुई, जिसका मुख्यालय पटना है । विश्‍वविद्यालय का संचालन 13 जून, 2017 को इसके प्रथम कुलपति की नियुक्ति के साथ प्रारंभ हुआ । नये विश्‍वविद्यालय का गठन बिहार कृषि विश्‍वविद्यालय में पटना स्थित दो घटक महाविद्यालयों (बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय और संजय गांधी डेरी प्रौद्योगिकी संस्थान) को बासु में स्थानांतरित करके किया गया, जबकि मात्स्यिकी के एक नये महाविद्यालय (मात्स्यिकी महाविद्यालय, किशनगंज) की स्थापना अक्टूबर 2018 में इसके प्रथम बैच के संचालन से हुई। 2022 में सिमांचल क्षेत्र के पशुधन का विकास और पशुपालकों को बेहतर पशु स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने के उद्देश्य से बिहार का दूसरा पशु चिकित्सा महाविद्यालय (पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, किशनगंज) की स्थापना हुई. ...more
Loading...

Trending Hashtags

@1x􀄪