पंजाब के मुख्य मंत्री चरणजीत चन्नी का भाई मनोहर चन्नी न घर का रहा और न घाट का चन्नी के मुख्य मंत्री बनते ही उसने सरकारी नौकरी से स्तीफा इस लिए दिया था कि अब भाई सीएम बन गए है हमें भी पार्टी में बड़ा पद दे देंगे हम भी मलाई खायेगे नौकरी में क्या रखा है लेकिन यह क्या चन्नी ने उसे टिकट तो दिया नहीं बल्कि पिछवाड़े पर एक किक मार कर भगा दिया! चल भाग यहाँ से पहले राहुल पाजी के तेल लगा कर आ