बेचारा दलित आजाद अखिलेश के पास अपनी दलित दम ख़म लेकर कुछ मांगने के लिए गया था उसे समाजवादी देवता ने ऐसा दुत्कार कर भगाया कि सब जगह रोता घूम रहा है अभी २४ घंटे ही हुए है बेचारा सूख कर कांटा हो गया है यह समाजवादी लोग दलितों से कितना प्रेम करते है ? अब सायद वह कांग्रेसी लड़ाकू लड़की के पास जाकर रोना चाहता है देखो कल उसका भी नतीजा आ जाएगा बेचारा चंद्र शेखर आजाद रावण