अखिलेश यादव को कैराना से मिली बहुत बड़ी जीत कैराना सीट से जुझारू ईमानदार प्रत्यासी नाहिद हुसैन निर्विरोध एमएलए निर्वाचित आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें हाथो हाथ उठा लिया और न्यायालय ने पुलिस को १४ दिनों तक नाहिद हुसैन की सेवा सत्कार करने के आदेश दिए है पुलिस गैंगेस्टर एक्ट के तहत बहुत दिनों से ढूंढ रही थी