किसी किताब में पढ़ा था कि जब औरंगजेब ने काशी विश्वनाथ पर हमला किया था तब पुजारी शिवलिंग उखाड़ कर उसे लेकर कुएं में कूदकर अपनी जान दे दिया था
ताकि पवित्र शिवलिंग अपवित्र ना होने पाए,, आज वो 12.8 फीट का ओरिजिनल शिवलिंग मिल गया है, बाबा मिल गए,
हर हर महादेव 🔱
स्नेह स्वरूपा, वात्सल्य और करुणा की साक्षात प्रतिमूर्ति, अपनी ममता रूपी छांव से सदैव आच्छादित रखने वाली, प्रेम एवं त्याग की प्रतीक समस्त मातृ शक्ति को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
#मातृदिवस#mothersday2022
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोंग्रेस+ सरकार है
हनुमान चालीसा पाठ करने की सज़ा 👇🏾
*सांसद नवनीत राणा और रवि राणा को 14 दिन की जेल।*
नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की कही थी बात।
*अगर कोई कहे कि कोंग्रेस सरकार हिन्दू विरोधी नही है तो उसके मुह पर ये वीडियो तमाचे के रूप में मार देवे, की किस प्रकार सीपी जोशी ने मंदिर खोलने से साफ मना कर दिया*👇👇👇👇😡
👇इस गाने को सुनकर कांग्रेस बौखला गयी है और इसके गायक रॉकी मित्तल पर केस करने को तैयार है इसलिए इस गाने को जन जन तक पहुँचायें।।👇
#नयी_सोच_नयी_उमीद#सबका_साथ_सबका_विकास
ये आदमी शैतान का आधूनिक संस्करण है। सत्ता की भूख इतनी कि कहीं तक भी गिर सकता है। ऐसे गिद्ध से मछ्ली की रखवाली करवाओगे तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।
यह कथन किस दुरात्मा का है ?
"हमें ब्रिटेन के विनाश के बदले अपनी आजादी नहीं चाहिए. भगतसिंह, आदि की पूजा से देश को बहुत हानि हुई और हो रही है. फांसी शीघ्र दे दी जाए ताकि 30 मार्च से करांची में होने वाले, कांग्रेस के अधिवेशन में कोई बाधा न आये "
वीर हुतात्मा भगतसिंह को नत मस्तक नमन
जय हिन्द
🇮🇳🚩🇮🇳🧡🇮🇳🚩🇮🇳