आज आईआरडीटी सभागार, देहरादून में श्री अनिल रतूड़ी जी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड (से.नि.) द्वारा लिखित उपन्यास "भंवर - एक प्रेम कहानी" का विमोचन किया। इस उपन्यास के माध्यम से मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाने का सराहनीय प्रयास किया गया है। श्री अनिल रतूड़ी जी को मेरी ओर से इस उपन्यास हेतु हार्दिक शुभकामनाएं।