अंग्रेजों के समय के 1468 अप्रचलित कानूनों को समाप्त कर नए भारत के निर्माण के लिए हमने 198 दिन में 149 बनाने का नया कीर्तिमान हाज़िल किया है - अर्थात औसतन 1.3 दिन में 1 नया कानून। आज़ादी के 100 साल पूरे होने पर एक नए एवं विकसित भारत की ओर आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में देश अग्रसर है।