मरूधरा के गौरव वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ जी की जयंती पर शत शत नमन। दमनकारी कालखंड में जब शोषण और अत्याचार चरम पर था, तब उन्होंने अपने पौरुष और पराक्रम से आमजन को स्वतंत्रता के खुले आकाश में स्वछंदता से सांस लेने का अवसर दिया। मातृभूमि पर अपने सम्पूर्ण जीवन को न्यौछावर कर देने वाले इस वीरपुत्र का स्मरण कर राष्ट्र का कण कण धन्य हो उठता है।