आप जैशा मंत्री कोई इतना काम नहीं कर रहा ह बस आप थोङा महंगाई कम करवा दीजिये रोहनिया वाराणसी में हमें सेवा करने का मौका दीजिये आप हमेशा मुस्कुराते रहे जय हिन्द
जन्म दिन की हृदय से मंगल कामनाओं अमृत की वर्षा के साथ मंगल कामनाएं शुभकामनाएं दीं हैं स्बीकार करें परिवार में सभी सुखी समृद्ध सम्पन्य संस्कृति बान प्रशंन्य आनन्द से रहें जय श्री राम जय श्री राधे कृष्णा ॐ नमः शिवाय जय हो
#IndiaAt75 is taking monumental efforts towards building World-Class Infrastructure!
India’s first 8 lane longest extra-dosed bridge with total length of 2.2 km over Narmada river on Vadodara-Mumbai Expressway, has been constructed in a record time of 2 years. #PragatiKaHighway#GatiShakti#AmritMahotsav
विकसित भारत के लिए ‘पंच प्रण’ के आह्वान के साथ साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले से आज सबसे बडी और महत्वपूर्ण बात कही, वह है नारी सम्मान की। नारी सशक्तीकरण हमारी प्राथमिकता है, प्रतिबद्धता है, यह बताते हुए उन्होंने नारी सम्मान की रक्षा का संकल्प लेने का भी आह्वान किया।
ग़ुलामी की मानसिकता से उपर उठकर देश की संस्कृति और विरासत के प्रति सम्मान और समर्पण हमारा कर्तव्य होना चाहिए, इस बात को भी प्रधानमंत्री जी ने रेखांकित किया। #IndependenceDay2022#AmritMahotsav
आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व पर लाल किले से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों से अगले 25 साल तक स्वतंत्रता के क्रांतिकारी एवं सेनानियों के सपनों का भारत बनाने में योगदान देने का आह्वान किया। इसके लिए हम सबको ’पॉंच प्रण’ लेने होंगे, जिनका महत्व उन्होंने साझा किया।
1)विकसित भारत
2)गुलामी के हर अंश से मुक्ति
3)विरासत पर गर्व
4)एकता व एकजुटता
5)नागरिकों का कर्तव्य
#IndependenceDay2022#AmritMahotsav
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज लाल किले की प्राचीर से महत्वपूर्ण उद्बोधन दिया। नए भारत के निर्माण में सभी को प्रेरणा देने वाला उनका यह उद्बोधन हर भारतीय को संकल्पबद्ध होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर स्वर्णिम भारत के निर्माण में भागीदार बनते हुए आने वाली चुनौतियों से साथ मिलकर लड़ने का आह्वान प्रधानमंत्री जी ने किया है। #IndependenceDay2022#AmritMahotsav
भारताचा हा तिरंगा उंच नित राहो
वैभवाचे स्वर्ण पर्व मायभू पाहो..
अशा अर्थपूर्ण व प्रत्येक भारतीयाचा भाव सांगणाऱ्या गीताची निर्मिती केल्याबद्दल श्री आनंद देशमुख यांचे खूप कौतुक व अभिनंदन. स्वातंत्र्याच्या अमृत महोत्सवी पर्वाच्या निमित्ताने त्यांची ही कलाकृती अधिकाधिक लोकांपर्यंत पोहोचावी यासाठी त्यांना शुभेच्छा. #IndependenceDay2022#AmritMahotsav
समस्त देशवासियों को 76वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज़ादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर हम सब नए भारत के निर्माण में और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में भागीदार बने।
#IndependenceDay2022#AzadiKaAmritMahotsav
DEVELOPMENT & SUSTAINABILITY!
Two hallmarks of PM Shri Narendra Modi Ji’s #GoodGovernance.
Take at look how NHAI successfully carried out the transplantation of Pipal tree (Girth more than 150 cm) from LHS to RHS ROW in Package No. 24 on Delhi Mumbai expressway. #PragatiKaHighway#GatiShakti