अराजकता करने ,सहने, पोषित करने, का शिष्टाचार भी लोग, सरकार, मीडिया एवम न्यायपालिका भी जीते है।पिछले एक वर्ष मे शाहीन बाग , लालकिला तक उपद्रवियों का नंगा नाच, दिल्ली के सीमावर्ती सड़कों को रोकने का लोक अपकार से लेकर फिरोजपुर में विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के जीवन को जोखिम में डालने का कांग्रेस की अगुवाई में खालिस्तानी, पाकिस्तानी प्रयास इसी की बानगी है।इस अराजक टूल किट को डीकोड करें ।