"सुधार की शुरुआत आज से ही होनी चाहिए, कल बहुत देर हो सकती है।"
उत्कृष्ट सांसद का पुरस्कार पाने वाली देश की प्रथम महिला सांसद, सशक्त नारी की पहचान, वरिष्ठ भाजपा नेत्री व पूर्व विदेश मंत्री एवं पद्म विभूषण से सम्मानित सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। #SushmaSwaraj
आज हम सभी लोग प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के आहृवान पर, जब देश अपनी आजादी के 75 वर्ष, अमृत काल मना रहा है,तो तय किया गया कि #HarGharTiranga अभियान के अंतर्गत हम अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे।
आज देश राष्ट्र की भावना से ओत-प्रोत है,तिरंगा अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री@JPNadda जी
जब हम तिरंगा की बात करते हैं तब डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हैं।
जब देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ तब हमारे साथ 500 से अधिक रियासतें जुड़ चुकी थीं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में एक अलग झंडा था, एक अलग संविधान था।
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना से भ्रष्टाचार पर लगाम लगा रही केंद्र सरकार
✅₹22 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर।
✅फर्जी लाभार्थियों को हटाने व लीकेज रोकने से ₹2.22 लाख करोड़ रुपये की बचत।
✅डीबीटी के दायरे में 53 मंत्रालयों की 313 योजनाएं।
देश #AzadiKaAmritMahotsav मना रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर #HarGharTiranga अभियान के तहत तिरंगा फहराया जा रहा है। मेरा सब से निवेदन है कि हम इस अभियान को कामयाब बनाएं, घर पर तिरंगा फहराएं।
- मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी
ग्रामीणों के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु प्रतिबद्ध है,केंद्र सरकार
✅प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 9.34 करोड़ मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन किए गए वितरित।
✅प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3 करोड़ से अधिक शहरी/ग्रामीण आवास स्वीकृत।
@BJP4India
आज आजादी के 75 वर्ष बाद जब हम एक नए भारत की यात्रा शुरू कर रहे हैं, तो तिरंगा एक बार फिर भारत की एकता और चेतना का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
मुझे खुशी है कि देश भर में हो रही तिरंगा यात्राओं में, हर घर तिरंगा अभियान में देश की शक्ति और भक्ति एकसाथ झलक रही है।
- मा0 प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी
#HarGharTiranga
विकास की नई उड़ान भर रहा है उत्तर प्रदेश
✅09 एयरपोर्ट वाला देश का प्रथम राज्य बना उत्तर प्रदेश
✅’उड़ान’ योजना के अधीन एयर एशिया इंडिया की हुई शुरुआत
✅लखनऊ से नई दिल्ली, बंगलुरु, गोवा, कोलकाता और मुंबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट
आज के सार्वजनिक कार्यक्रम
जनपद लखनऊ
"मां तुझे प्रणाम" अभियान के तहत तिरंगा परेड कार्यक्रम में प्रतिभाग
स्थान: बंगला पुल चौराहा, आलमबाग
समय: 07:30 बजे, सुबह
भगवान शिव की अनन्य सेविका, न्याय, धर्म व महिला अधिकारों की संरक्षिका, महान वीरांगना एवं कुशल प्रशासिका रानी अहिल्याबाई होल्कर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
#रानीअहिल्याबाईहोल्कर#RaniAhilyabaiHolkar