#upkamanifesto ४
कच्चे मकान की जगह पक्का मकान दिया जाये नदी में मछली पालन हो
हर गांव में मशरूम दरजी बड़ाई कम्प्यूटर मोची की कौशल विकास हो साथ में फ़ूड प्रेज़रव तथा पौधों को ग्राफ़िंग से विकास की सुबिधा को ट्रेनिंग हो फसल भंडारण में फल सब्जी में भी ब्याबसीहा हो जहा किसान सीधे अपनई फसल रख कर बेच सके
एथेनॉल और लिक्विड ह्य्द्रोजन के ज्यादा प्लांट्स लगे
बेरोजगारों को ऋण बैंक बोना जमानत १०लाख तक
वडो की क्षत्र छाया हमारी संस्कृति और संस्कार है बोझ नहीं यह हमारे सुरक्षा कवच है मार्गदर्शक है संरक्षक है इन्हे संभाल कर रखे समुचित आदर और सम्मान के पात्र है नमन प्रणाम
रिश्ते अपनेपन और बिस्वास में चलते है रिश्ते बनना अपने आप में भगवान का आशीर्वाद होता है
जब कांच के बर्तन को हम सम्हाल कर रखते है हिफाजत करते है तो रिश्ते अनमोल होते है इन्हे सम्हाल कर रखना चाहिए दिल के रिश्तो में हमेशा छल कपट को कोई जगह नहीं होती
दिल के रिश्ते में हमेशा त्याग अपनापन गहराई लाता है
नमन प्रणाम ❤🌹👏दिल से
आपस में एकता का सूत्र है सतत सम्पर्क भले ही पास न हो मन के दरवाजे को सतत खटखटाते रहे बिचारो के सतत विनिमय से दूरिया नजदीकी में कब बदले पता ही नहीं चलेगा हिन्दू को जगाने को सतत जागरण करे नमन प्रणाम ❤❤👏दिल से
जरुरी नहीं पुनर्जन्म को शरीर ही त्यागा जाये बिचार परिबर्तन भी पूरी तरह आदमी का पुनर्जन्म कर देता है
इतिहास गवाह है बाल्मीकि रामायण के रचयिता बाल्मीकि पहिले डाकू थे हृदय में बिचार परिबर्तन के बाद रामायण जैसा ग्रन्थ लिखा और महाऋषि हुए ऐसा महाकाब्य न भूतो न भविष्यते
नमन प्रणाम ❤❤👏 दिल से
अधिनियम १९९१ रद्द किया जाये और मुगलो ने जिन मंदिरो को तोड़ कर मस्जिद बनाई उन सभी मस्जिदों का अर्चियोलॉजिकल बिभाग से सर्वे कराकर उनको पु ना हिन्दू मंदिरो का स्वरुप दिया जाये
इस्लाम के अनुसार बलात कब्जा की गयी जगह पर नमाज जायज नहीं
जिस जगह बूत हो उस जगह नमाज जायज नहीं
अगर मस्जिद के नीचे मंदिर के अबशेष है या मस्जिद का निर्माण मंदिर अबशेष से किया है तो बह मंदिर प्रमाणित धार्मिक आज़ादी राष्ट्र से ऊँची नहीं
देश के संबिधान में ब्यापक संशोधन की जरुरत
जनसँख्या नियंत्रण कानून समय की मांग
नमन ❤❤👏
परिस्थितिया स्वाभाव बदल देती है
बरना इंसान तो कल भी बहि था आज भी बही अब अगर चाहो मन की शांति तो सत्य अपने पास रखना ,प्यार दुसरो पर लूटा ना ,करुणा सबसे साझा करना नमन प्राण ❤❤👏दिल से
क्यों डरे की जिंदगी में क्या होगा
हर बक्त क्यों सोचे बुरा होगा
बढ़ते रहे बस मंजिल की और
केवल नियोजित कर्म करके लक्ष की और बढ़ते रहे सफलता मिलेगी तो दुनिया कदम चूमेगी
असफलता मिली तो तजुर्वा तो नया मिलेगा असफलता ही जिंदगी में तजुर्बेकार एयर आत्मबल में बृद्धि करती है सफलता में बाह बा ही परन्तु अनुभ और संघर्ष की क्षमता में बृद्धि नहीं होती
नमन प्रणाम ❤❤👏 दिल से
को दोस्तों साबधान
को पर अवा रीचरडसन नाम से एक अंग्रेज महिला का खता है जो अपने को abbott फार्मासूटिकल्स uk की कंपनी का प्रतिनिधि बता कर ठगी करती है १४२०००/मेरे ठग लिए है कण्डु नट्स के नाम पर इसके साथ ब्रांडी मिलर नाम की महिला भी है इनके मोबाइल नो uk के ही है भाइयो साबधान
के के वरमा
बरैली
नमन प्रणाम