देवभूमि हिमाचल पधारने पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमिताभ कांत जी एवं अन्य गणमान्यों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन।
आज शिमला में उनसे धर्मशाला में जून माह में प्रस्तावित सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के अधिवेशन के आयोजन को लेकर चर्चा हुई।
इस दो दिवसीय अधिवेशन में भाग लेने हेतु हमने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से विशेष तौर पर हिमाचल आने का आग्रह किया है।
हमने हिमाचल प्रदेश से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी नीति आयोग के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया।