मेरे बेटे #आनन्द का संकल्प जारी है।2015 के बाद, 6 साल के बाद उत्तराखंड पुलिस की भर्ती की विज्ञप्ती निकली है। जनादेश माँगा 5 साल के लिए और पूरे पौने पाँच साल सोए रहे। मेरे कार्यकाल में 2014 और 2015, दोनों वर्ष उत्तराखंड पुलिस की भर्ती की विज्ञप्ती निकली थी।
वाह रे डबल इंजन ? युवाओं के सपनों पर कुठाराघात कर दिया ?
#uttarakhand
’ॐ मणि पदमे हूम्’
समस्त देश व प्रदेश वासियों को सत्य, अहिंसा, दया, करुणा और शांति के दूत भगवान बुद्ध की जयंती/ #बुद्ध_पूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
”ओम नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्”।।
#budhapurnima
#NavSankalpShivir
3 दिन का गंभीर चिंतन, चिंतन से हुआ मंथन और मंथन के बाद ”भारत जोड़ों” का अमृत निकला है उदयपुर से। कांग्रेस उन ताकतों के खिलाफ हमेशा खड़ी रही है जो भारत को कमजोर करते हैं, जो भारत की एकता, सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को तोड़ती है। कांग्रेसी उन ताकतों के खिलाफ हमेशा खड़ी रही है, जिन ताकतों ने संवैधानिक मूल्यों, गांधी, नेहरू व अंबेडकर के सामाजिक न्याय, सद्भावना के सिद्धांतों का हनन क
#उदयपुर के उत्साहजनक वातावरण में पहले दिन के विभिन्न ग्रुपों के जो सुझाव का स्तर है वह बहुत ऊंचा रहा। मंथन-चिंतन के बाद सकारात्मक सुझावों के साथ आगे बढ़ने की ललक, यह पहले दिन की उपलब्धि है। माननीय कांग्रेस अध्यक्षा ने 2 बजे जब इस शिविर का शुभारंभ किया तो उनके भाषण ने प्रत्येक कांग्रेसजन को जो यहां हैं उनको भी और जो यहां नहीं हैं, बाहर हैं, उन सबको भी संकल्पित किया कि हमको हर चुनौती का सामना करना ह
#मुख्यमंत्री जी, क्या आपने मान लिया कि माननीय पर्यटन मंत्री जी #चारधाम_यात्रा को सुचारू करने में असफल हो गए हैं! जो आपको दो मंत्रियों को अलग-अलग धामों की जिम्मेदारी देनी पड़ी है। व्यवस्था वहां से गड़बड़ाई है, जहां से यात्रा प्रारंभ हो रही है। दूसरा स्थान जहां से यात्रा को व्यवस्थित करना और जिन लोगों को रोका जा रहा है उनके लिए वैकल्पिक उपाय करने के लिए केदारनाथ में सोनप्रयाग और बद्रीनाथ जी में जोशी
#राजेंद्र जी मेरे सहयोगी, मेरे लिए हमेशा मूल्यवान रहे हैं। मेरे किसी सहयोगी को यदि मेरी स्वार्थ की पूर्ति के लिए कांग्रेस छोड़नी पड़ी है तो मैं दोषी हूं। मेरे पुत्र-पुत्रियों या कुटुंब की राजनीति के लिए मैंने अपने किसी सहयोगी की राजनीति का बलिदान किया हो, तो मुझ पर सवाल स्वभावतः उठता है! जब मैं कमजोर हूंँ, जब कांग्रेस कमजोर है, कांग्रेस की आंतरिक राजनीति पर मेरी पकड़ कमजोर है, ऐसे समय में मुझसे आप
#आनंद मैंने तुम्हें कभी येड़ा नहीं समझा। वक्त ने मजबूरन समझा दिया। चाहे 2012 में लालकुआं हो या 2017 में जसपुर। मुझे गर्व है, तुमने नशे से लड़ने के लिए उत्तराखंड के परंपरागत खेलों को प्रचारित-प्रसारित किया। कितने युवा नेता हैं जो तुम्हारी तरह युवाओं तक ”रोजगार अलर्ट” के लिए रोजगार समाचार पहुंचाते हैं। कितने नेता है जो लड़के और लड़कियों को सेना या पुलिस में भर्ती हो सके इस हेतु प्रारंभिक प्रशिक्षण क
#मेरी_माँ#happymothersday
प्यारी माँ, सबसे न्यारी माँ, धरती पर भगवान है माँ,
दिल के दरवाजे खोलती माँ, जीवन जीना सिखाती माँ।।
आप सब माँ, बहनों और बेटियों को #मातृ_दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
#HappyMothersDay2022
#भगवान_बद्री_विशाल_की_जय
वैदिक मंत्रोचार के साथ खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट। श्री बद्रीनाथ धाम जी के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं एवं देश व प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान बद्रीश सबका कल्याण करें ऐसी मैं कामना करता हूँ।
#जय_बद्री_विशाल
#पशुपालक रो रहे हैं, कुछ लोग निराशा में पशु बेच रहे हैं। भूसे के दाम आसमान चढ़ गए हैं, घास पशुओं के लिए मिल नहीं पा रही है। उत्तराखंड का पशुपालन इस समय त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा है और कृत्रिम तरीके से भूसे के दामों को आसमान पहुंचाया गया है। यदि उत्तराखंड के दुग्ध उत्पादन को बचाना है तो सरकार को भूसे के दामों को नीचे लाने के लिए हर जगह भूसा केंद्र खोलने पड़ेंगे और सरकारी स्तर पर खरीद करके उस भूसे