उत्तर प्रदेश के भाइयों और बहिनों आप लोग जातिवाद से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास के लिए काम करें. जातिवादी नेताओं ने आपलोगों को अपना गुलाम मान रखा है भेड़ बकरी समझते हैं आपलोगों को. इन नेताओं को सिर्फ अपने विकास से मतलब है. आपलोगों को केवल वोट के लिए अपना मानते हैं. बीजेपी सबको अपना मानती है. जब सबका विकास होगा तभी देश उन्नत होगा हम सभी देश और प्रदेश की उन्नति के लिए बीजेपी को वोट दे.