इंदौर में 53 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बस स्टैंड और पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या मामा के नाम पर रखा जायेगा। #जनजातीय_गौरव_सप्ताह#JanjatiyaGaurav
कोई तो ऐसा मुख्यमंत्री है जिसे आदिवासियों की फिक्र है और आदिवासियों के इतिहास को भूलने नहीं देना चाहता वरना कुछ लोगों ने तो आदिवासियों को क्या-क्या प्रताड़ना नहीं थी
आज मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं, मन आनंद से भरा हुआ है, रोम-रोम मेरा पुलकित है।
जो संभव ही नहीं था वह संभव हुआ है, एक नया इतिहास बना है।
मध्यप्रदेश ने ओबीसी को न्याय दिलाने का रोडमैप बनाया है उस पर बाकी राज्य भी चलेंगे।
मुझे मध्यप्रदेश में निवेश लाने के लिए विदेश जाना था, दावोस में कृषि विषय पर भाषण देने भी।
मैंने कहा कि मैं न अमेरिका, न इंग्लैंड जाऊंगा और न दावोस, सब कैंसिल। हम दिन-रात केवल ओबीसी आरक्षण के लिए काम करेंगे।
हमने दिनरात एक कर दिया। अंतत: न्याय मिला।
अगर कोई मुझसे पूछे कि 16 साल के मुख्यमंत्री काल में कौन सा सबसे बड़ा काम जिसने दिल को बहुत सुकून दिया हो, वो काम कौन सा है? तो मैं कहूंगा हम ओबीसी के आरक्षण के साथ चुनाव करवा पाए।
सक्सेसफुल डे फाउंडेशन (सेव ट्री सेव अर्थ) संस्था द्वारा गरीब, बेसहारा और फुटपाथ पर जीवन यापन करने वालों के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था की जाती है। फाउंडेशन पशु-पक्षियों के भोजन-पानी के लिए भी विशेष प्रयास करता है। संस्था के पुनीत कार्यों के लिए शुभकामनाएं। #OnePlantADay
भोपाल के स्मार्ट पार्क में सक्सेसफुल डे फाउंडेशन (सेव ट्री सेव अर्थ) संस्था के श्री शरद मस्तकर, श्री साहिल मिश्रा, श्री कुलदीप गौड़, श्री मोहित परिहार, सुश्री पूनम चौरसिया, सुश्री डिंपी बरासी, सुश्री प्राची सिंह और श्री प्रतीक सिंह के साथ नीम और पीपल के पौधे रोपे। #OnePlantADay