पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की कृपा करे अन्यथा खुद भी पुरानी पेंशन का त्याग कर न्यू पेंशन स्कीम स्वीकार करे और दोनो में से कुछ भी नहीं कर सकते तो सत्ता का त्याग करें
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia जी ने आज निवास पर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों तथा प्रदेश में नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में आधारभूत ढांचों के विकास के विषय में सकारात्मक चर्चा हुई।
मध्यप्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान श्री कबीर सिंह भदौरिया व संरक्षक श्री संजीव शर्मा से निवास पर भेंट अत्यंत ऊर्जादायी रही।
#व्हीलचेयर_क्रिकेट_चैंपियनशिप, गाजियाबाद जीतने पर प्रदेश की टीम को बधाई।
आप सब ऐसे ही शानदार खेल से प्रदेश को गौरवान्वित करते रहें, शुभकामनाएं!
आज 27000 से ज्यादा भाई बहनों के खाते में हमने 600 करोड़ रूपए संबल के माध्यम से डाले हैं।
सम्बल के माध्यम से गरीबों को लाभान्वित करने का यह क्रम लगातार जारी रहेगा।
मेरे संदेश को हर गांव शहर में पहुंचाएं कि #ShivrajKaSambal 2 अब प्रारंभ हो गई है।
संबल योजना में हमने कई नए बदलाव किए हैं।
अब हमने पोर्टल बनाया है ताकि भटकना न पड़े।
इस पोर्टल के माध्यम से हम सुनिश्चित करेंगे कि सही समय पर गरीब को लाभ मिल पाए। इस पोर्टल से हम ट्रैक भी कर पाएंगे।
गरीब के हक का पैसा गरीब के खाते में जाए।
गरीबों के कल्याण के लिए कटिबद्ध हैं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी।
गरीबों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है मध्य प्रदेश सरकार।
गरीब कल्याण का महायज्ञ सरकार चला रही है।
संबल योजना के अंतर्गत गरीब के इलाज के लिए संपूर्ण व्यवस्था है, इलाज के लिए दर दर की ठोकर नहीं खानी पड़ेगी।
बेटा बेटी के जन्म पर सहायता, पढ़ाई की सहायता, इलाज की व्यवस्था, बेटी की शादी की व्यवस्था..
यह अकेली योजना जिंदगी की सारी बाधाओं से पार लगा देगी
गरीब के बेटा बेटी में भी योग्यता होती है, प्रतिभा होती है, क्षमता होती है लेकिन कई बार धन नहीं होता।
लेकिन अब योजना है ”संबल मुख्यमंत्री जनकल्याण”। अब बच्चों की पढ़ाई निशुल्क होगी।
बच्चों के बढ़ते कदम रुकने नही देंगे। उनके विकास और प्रगति की राह रुकेगी नहीं।
मैंने बचपन में देखा था कि गरीब बहन मजदूरी करने वाली बेटा-बेटियों को जन्म देती थी तो हफ्ते भर का भी आराम करने का मौका नहीं मिलता था।
संबल में हमने तय किया कि जन्म देने वाली बहन को, कुल ₹16000 दिए जाएंगे, ताकि महीना दो महीना मेरी बहन घर पर रहकर आराम करे।
आज का दिन ऐतिहासिक दिन है।
संबल योजना हम नए स्वरूप में लांच कर रहे हैं। इसमें आवेदन ऑनलाइन, एमपी ऑनलाइन केंद्रों, नागरिक सुविधा केंद्रों और लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से दिया जा सकता है।
यह जनसेवा का गरीबों के कल्याण का महायज्ञ आज फिर से प्रारंभ हो रहा है।
संबल योजना वास्तव में अद्भुत है गरीबों का संबल है। अब चिंता मत करना संबल हमने फिर से शुरू कर दी है।
हम तेंदूपत्ता तोड़ने वाले और असंगठित मजदूर भी इसमें शामिल कर रहे हैं। सारे गरीब इस योजना में फिर से शामिल किए जाएंगे
शिवराज और सरकार संकट के समय साथ खड़े हैं यह संकल्प हमारा है।